कलारचना

‘रांझणा’ के बाद ‘शमिताभ’ की स्क्रिप्टस पसंद आई

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: अभिनेता धनुष को ‘रांझणा’ के बाद करीब 33 स्क्रिप्टस पढ़ने के बाद ‘शमिताभ’ पसंद आई थी. धनुष ने ‘शमिताभ’ के बारे में बोलते हुए कहा कि यह उनकी हिन्दी फिल्मों को 34 स्क्रिप्टस है जो उन्हें एक बार में ही पसंद आ गई थी.

धनुष ने बताया कि ‘शमिताभ’ के निर्देशक आर बाल्की ने उनहें फोन करके इसकी कहानी सुनने के लिये बुलाया था. करीब दो घंटे तक ‘शमिताभ’ की कहानी सुनने के बाद धनुष को लगा कि इसके स्क्रिप्ट में दम है तथा उन्होंने तुरंत हामी भर दी.

धनुष के अनुसार ‘शमिताभ’ में उनका किरदार उनके जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार है. जाहिर है कि अपनी दूसरी ही हिन्दी फिल्म में बालीवुड के महानायक अमिताभ के साथ अभिनय करना आसान बात नही था.

फिल्म ‘शमिताभ’ में धनुष के अलावा अमिताभ तथा अक्षरा हासन हैं.

SHAMITABH Official Trailer

error: Content is protected !!