ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

देवेन्द्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

मुंबई|डेस्कः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान कर दिया गया है. देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. भाजपा के पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी की मौजूदगी में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. फडणवीस 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे.

इस प्रकार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस और उठापटक पर आखिरकार बुधवार को विराम लग गया.

भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया.

बैठक में महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगांटीवार ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद पंकजा मुंडे ने उनके नाम का अनुमोदन किया.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे और अजित पवार का शुक्रिया अदा करता हूं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें यह बात भी याद रखनी है कि एक हैं तो सेफ हैं.

देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे. नतीजा 23 नवंबर को घोषित किए गए थे.

इसके बाद से सीएम पद को लेकर उठापटक का दौर जारी था.

नतीजे आने के 11 दिन बाद बुधवार को सीएम पद के लिए भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस के नाम का ऐलान किया गया.

इस बार भाजपा ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती हैं. इसका श्रेय फडणवीस को ही दिया जा रहा है.

5 दिसंबर को शपथ ग्रहण

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां मुंबई के आजाद मैदान में चल रही है.

शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा.

शपथ ग्रहण समारोह में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे.

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि महायुति के सहयोगी दल सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आज दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे.

error: Content is protected !!