वे डरें, मैं बोलती रहूंगी: सोनम
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बिंदास अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि आमिर तथा शाहरुख को मिली प्रतिक्रियाओं के बावजूद वह बोलती रहेंगी. सोनम ने कहा है कि अब शाहरुख तथा आमिर बोलने से डरेंगे पर मैं बोलती रहूंगी. अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलने के डर से अब किसी भी मुद्दे पर बोलने से डरेंगे. अपनी आगामी फिल्म ‘नीरजा’ के गाने ‘अंखियां मिलाएंगे डर से’ के लॉन्च के मौके पर सोनम ने कहा, “आमिर खान या शाहरुख खान की बातों पर जिस प्रकार प्रतिक्रिया हो रही है, वे किसी भी मुद्दे के बारे में बात करने से डरेंगे. हमें अच्छा या बुरा कुछ भी बोलने वाले लोगों को अपने विचार प्रकट करने देना चाहिए. हर किसी को बोलने का अधिकार होना चाहिए.”
शाहरुख खान और आमिर खान के बयानों को लेकर उन्हें मिली नकारात्मक प्रतिक्रियाओं और विरोध को सोनम ने बेहद डरावना बताया है.
सोनम भी इसी प्रकार अपने बयानों को लेकर कई बार विवादों का सामना कर चुकी हैं.
उन्होंने इस बारे में कहा, “मैं भी इस सब से गुजर चुकी हूं. मैंने कुछ कहा और मेरी बातों को किसी और रूप में लिया गया, लेकिन अगर मुझे बोलने का मौका मिलता है और लोग मेरी बातें सुनते हैं तो मैं बोलती रहूंगी चाहे जो भी हो.”
ब्रिटिश बैंड ‘कोल्ड प्ले’ के संगीत वीडियो को लेकर भी सोनम को विवादों का सामना करना पड़ रहा है.