छत्तीसगढ़ के 6 आईएएस अफसरों के विभाग बदले
रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ सरकार ने छह आईएएस अफसरों के विभाग में फेरबदल किया है.
जारी सूची में निहारिका बारिक, सी. आर. प्रसन्ना, हिमशिखर गुप्ता, चंदन कुमार, राजेन्द्र कुमार कटारा और कुलदीप शर्मा जैसे अफसरों के नाम हैं.
मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार आईएएस निहारिका बारिक प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसी तरह सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना को गृह, जेल और ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है.
वहीं साल 2007 बैच के हिमशिखर गुप्ता, सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ सचिव गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसी तरह विशेष सचिव चंदन कुमार जो वर्तमान में वित्त विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संभाल रहे थे, उसे उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
राजेन्द्र कुमार कटारा को पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
राजेन्द्र कुमार कटारा के पास इस समय राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक राज्य साक्षरता मिशन, मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का प्रभार है.
इसी तरह कुलदीप शर्मा प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम एवं अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक, खाद्य एवं औषधी प्रशासन तथा रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं को रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं के पद पर पदस्थ किया गया है.