ओडिशा में इस साल डेंगू के 5,535 मामले
भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा में शनिवार को अधिकारियों ने डेंगू के 31 नए मामलों की पुष्टि की, जिसके साथ इस साल ओडिशा में डेंगू के मामलों की संख्या 5,535 हो गई है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 31 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 11 मामले जाजपुर जिले से हैं, जबकि जगतसिंहपुर जिले से आठ मामले सामने आए हैं.
अधिकारी ने बताया कि कटक के श्रीराम चंद्र भांजा मेडिकल कॉलेज में डेंगू के लगभग 73 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से पांच को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है.
पिछले साल राज्य में डेंगू के 6,753 मामले सामने आए थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई थी.