राष्ट्र

इजरायली दूतावास के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

नई दिल्ली | एजेंसी: गाजा पट्टी में इजरायली हमले को विरोध में नई दिल्ली में उसके दूतावास के सामने प्रदर्शन किये गये. गौरतलब है कि गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 170 को पार कर गई है.

जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के करीब 40 छात्रों ने सोमवार को यहां इजरायली दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया, और इस दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया. ये छात्र गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि जेएनयू के छात्रों को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब वे राजधानी के औरंगजेब रोड की तरफ बढ़े और रास्ते में पड़ने वाले पुलिस के अवरोधक तोड़ दिए.

पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया और जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमने कार्यकर्ताओं से रविवार को ही कह दिया था कि अति-सुरक्षित इलाके में प्रदर्शन की इजाजत नहीं है, इसलिए वे ऐसा न करें.”

कार्यकर्ताओं ने रविवार को भी इसी तरह दूतावास के नजदीक प्रदर्शन किया था.

error: Content is protected !!