1000 बंद, 500 कुछ जगह चलेगा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: 1000 और 500 के नोटों के बारे में नई घोषणा की गई है. अब से 1000 रुपयों के पुराने नोटों को कहीं भी बदला नहीं जा सकेगा. उन्हें केवल बैंकों में जमा कराया जा सकता है.
500 रुपये के पुराने नोटों को कुछ स्थानों पर 15 दिसंबर तक चलाने की अनुमति दी गई है.
500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल पेट्रोल पंप, दवा की दुकानों, टोल टैक्स, पानी-बिजली का बिल जमा कराने, सरकारी दुकानों से बीज खरीदने, बच्चों की स्कूल की फीस देने के तौर पर किया जा सकता है.
यही नहीं 500 रुपये के पुराने नोट का इस्तेमाल अब प्रीपेड मोबाइल के रीचार्ज और मोबाइल बिल भरने के लिए भी किया जा सकता है.
विदेशी पर्यटक अब एक सप्ताह में 5000 रुपये तक के विदेशी नोट बदल सकेंगे. इससे संबंधित जानकारी उनके पासपोर्ट में दर्ज की जायेगी.
3 दिसंबर से टोल टैक्स में पुराने 500 रुपये के नोट लिए जायेंगे, यह 15 दिसंबर तक लागू रहेगा.