राष्ट्र

नोटबंदी: 27 बैंक अधिकारी निलंबित

नई दिल्ली | संवाददाता: अनियमित लेनदेन करने पर 27 बैंक अधिकारी निलंबित हुये. 8 नवंबर रात से 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिये जाने के बाद कुछ बैंक अधिकारियों द्वारा अनियमित लेनदेन किया गया तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों का उल्लंघन किया गया.

इस मामलें में सरकार ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के 27 अधिकारियों को शुक्रवार निलंबित कर दिया है.

इसके अलावा 6 बैंक अधिकारियों को गैर संवेदनशील पदों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

वित्त मंत्रालय ने कड़ी चेतावनी दी है कि अवैध लेनदेन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

इसे अलावा अनियमित एवं अनधिकृत गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.

error: Content is protected !!