राष्ट्र

शादी के लिये 2.5 लाख की निकासी संभव

नई दिल्ली | संवाददाता: शादी के लिये बैंक से ढ़ाई लाख रुपये निकाले जा सकेंगे. केन्द्र सरकार ने जिनके घर में शादियां हैं उनके लिये अलग से राहत की घोषणा की है. इसके लिये वर या वधू के माता या पिता को बैंक जाकर शादी का कार्ड दिखाना पड़ेगा. यह निकासी एक की बैंक खाते से हो सकेगी तथा बैंक खाते के साथ पैन नंबर होना अनिवार्य है.

केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार शुक्रवार से बैंकों तथा डाकघरों से एक दिन में 4500 रुपये के स्थान पर 2000 रुपयों के ही पुराने नोट बदले जा सकेंगे.

वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है भीड़ को देखते हुये यह कदम उठाया गया है. रिजर्व बैंक के पास नगदी की कोई कमी नहीं है.

वहीं किसान क्रेडिट कार्ड से हफ्ते में 25 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे.

error: Content is protected !!