राष्ट्र

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े

नई दिल्ली | एजेंसी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को स्वाइन फ्लू के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी चरण सिंह ने कहा, “नए पीड़ितों में एक 30 साल का युवक शामिल है जो कृष्णा नगर में रहता है. इसके साथ ही दो महिलाएं भी स्वाइन फ्लू पीड़ित हैं. इनकी उम्र 46 और 52 साल है, जो क्रमश: पश्चिम बिहार और नई दिल्ली इलाके में रहती हैं.”

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिसंबर में स्वाइन फ्लू से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12 पहुंच गई है. मंगलवार को एक रपट में कहा गया था कि दो 33 वर्षीय महिला और पांच साल का लड़के के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की बात सामने आई है.

अधिकारियों ने कहा कि युवक और 52 वर्षीय महिला का इलाज उसके घर में चल रहा है, जबकि 43 वर्षीय महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यहां के सर गंगाराम अस्पताल में 26 दिसंबर को एक 51 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी.

error: Content is protected !!