दिल्ली: जन स्टिंग आपरेशन शुरु
नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर गुरुवार को लांच होने के कुछ ही घंटों के भीतर करीब 4000 कॉल प्राप्त हुए. यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी.
यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा, “दोपहर बाद 3 बजे तक हमें 3,904 कॉल प्राप्त हुए. हमने इस तरह के प्रतिसाद की उम्मीद नहीं की थी. यह अनुमान से ज्यादा है.”
यह हेल्पलाइन सुबह 8 बजे से रात के 11 बजे तक काम करेगा.
उन्होंने कहा कि कॉल की बाढ़ के कारण हालांकि केवल 824 कॉल को ही जवाब दिया जा सका.
उन्होंने आगे बताया कि 53 कॉल भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों से संबंधित थे.
केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने ‘अच्छा’ स्टिंग आपरेशन किया है जिसके लिए वे उन्हें बधाई देते हैं.
उन्होंने कहा कि 38 लोग स्टिंग आपरेशन करने के लिए सहमत हुए जबकि 15 ने ऐसा करने से मना कर दिया.