देश विदेश

दिल्ली में चीन के ‘किलर मांझे’ पर बैन

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली सरकार ने चीन में बने मांझे पर रोक लगा दी है. उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली में चीन में बने मांझे से गला कटने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चीनी मांझे में कांच के साथ लोहा भई मिलाया जाता है जिससे यह जानलेवा हो जाता है.

स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली में तीन साल के सांची गोयल तथा चार साल के हैरी अपने-अपने कार की छत से पतंगबाजी देख रहे थे तभी मांझे से उनका गला कट गया. जिससे दोनों की मौत हो गई थी.

इसी तरह से 22 साल के जफ़र ख़ान अपने मोटरसाइकल से जा रहे थे तभी तेज धार वाला मांझा उनके गले में अटक गया जिससे उनकी मौत हो गई. इससे पहले सोमवार को एक पुलिसवाला भी मांझे से गायल हो गया था.

वहीं, जानकारों का मानना है कि मांझे पर दिल्ली सरकार द्वारा लगाई गई रोक को अमल में आने में दो माह लग जायेंगे.

दिल्ली में सिर्फ सूती धागे या प्राकृतिक रेशे से बने धागे से पतंग उड़ाने की अनुमति होगी. दिल्ली सरकार द्वारा मांझे पर लगाया गया प्रतिबंध उसके उत्पादन, भंडारण, विक्रय तथा उपयोग पर लागू होगा. इसके उल्लंघन पर 1 लाख रुपया जुर्माना या 5 साल के कैद की सजा का प्रावधान रखा गया है.

error: Content is protected !!