दिल्ली सरकार ने मांगी कानूनी सलाह
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दो वरिष्ठ वकीलों- इंदिरा जयसिंह और राजीव धवन- से नौकरशाहों की तैनाती और उनके तबादले के संबंध में कानूनी सलाह मांगी. वरिष्ठ नौकरशाह शकुंतला गैमलिन की कार्यकारी मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति के बाद से शुरू हुआ विवाद अब दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच आर-पार की लड़ाई में बदल चुका है.
गैमलिन की नियुक्ति को लेकर केरजीवाल और जंग के बीच शुरू हुआ गतिरोध सोमवार को उस समय और बढ़ गया जब प्रधान सचिव के पद पर तैनात एक अन्य नौकरशाह अनिंदो मजूमदार के दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर में ताला लगा दिया गया.
बताया जा रहा है कि अनिंदो के दफ्तर में ताला केजरीवाल के कहने पर लगाया गया. मदूमदार ने ही कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में गैमलिन की नियुक्ति से संबंधित राज्यपाल के आदेश को अधिसूचित किया था.