ख़बर ख़ासताज़ा खबर

दिल्ली सरकार पुजारियों-ग्रंथियों को देगी हर महीने 18 हज़ार

नई दिल्ली | डेस्क : दिल्ली में आम आदमी पार्टी मंदिर के हर पुजारी और गुरुद्वारे के ग्रंथी को हर महीने 18 हज़ार रुपये देगी. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ की घोषणा की है.

अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा, “हम मंदिर जाते हैं, पूजा करते हैं लेकिन कभी भी हमने इनकी तरफ़ ध्यान नहीं दिया. आज इस योजना के ज़रिए उनका सम्मान करने के लिए हम ये घोषणा कर रहे हैं, कि हमारी सरकार बनने पर लगभग 18 हजार रुपये इन्हें सम्मान राशि दी जाएगी.”

केजरीवाल ने कहा-“मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकारें भी इससे सीख के अपने-अपने राज्यों के अंदर पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजनाएं लागू करेंगी.”

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार से ही इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए कहा- “इस योजना का कल से रजिस्ट्रेशन चालू होगा. मैं कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करके आऊंगा.”

error: Content is protected !!