दिल्लीवासियों की बिजली गुल
नई दिल्ली | संवाददाता: राजनीतिक सरगर्मी झेल रही दिल्ली में बिजली के दरों में 8.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले से ही महंगाई तथा बिजली कटौती से परेशान दिल्ली की जनता के कटे पर नमक छिड़कने जैसा माना जा रहा है.
दिल्लीवासियों को अब बिजली के लिए ज्यादा खर्च करना होगा, क्योंकि दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग ने गुरुवार को बिजली की दरों में इजाफा कर दिया है.
डीईआरसी के अध्यक्ष पी.डी.सुधाकर ने कहा कि अब 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के 3.90 रुपये के बदले, अब प्रति यूनिट चार रुपये देने होंगे.
201-400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के प्रति यूनिट 5.80 रुपये के बदले प्रति यूनिट 5.95 रुपये देने होंगे.
401-800 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के 6.80 रुपये के बदले अब प्रति यूनिट 7.30 रुपये देने होंगे.
801-1200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के 7.00 रुपये के बदले अब प्रति यूनिट 8.10 रुपये देने होंगे.
1200 यूनिट के बाद उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 8.75 रुपये का भुगतान करना होगा.