ताज़ा खबरदेश विदेश

दिल्ली चुनावः शाह ने जारी किया बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र

नई दिल्ली|डेस्कः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया.भाजपा ने तीन चरणों में अपना संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें दिल्ली की जनता से कई वादे किए गए हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं, दूसरों की तरह सिर्फ वादा नहीं करते हैं.

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि मैंने केजरीवाल जैसा झूठा इंसान अपने पूरे जीवन में नहीं देखा है. केजरीवाल वादे करते हैं लेकिन पूरे नहीं करते और मासूम सा चेहरा लेकर आ जाते हैं. केजरीवाल कहते थे हमारा कोई मंत्री बंगला नहीं लेगा. लेकिन 51 करोड़ उस बंगले की सजावट में खर्च कर दिए.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने तो मंदिर को नहीं बख्शा. अपने स्कूलों को नहीं बख्शा. शराब का घोटाला किया. यमुना को साफ करने वाले आज यमुना में डुबकी लगा कर दिखा दो. यहां नहीं तो अभी कुंभ लगा है कुंभ में जाकर गंगा में डुबकी लगा लो. इससे झूठ बोलने के पाप कट जाएंगे.

इससे पहले 7 जनवरी को भाजपा ने संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी किया था.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र को ‘विकसित दिल्ली की नींव’ बताया था.

इसके बाद 21 जनवरी को संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने किया था.

संकल्प पत्र तीन के वादे

अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को हमारी सरकार आर्थिक मदद देगी.

इसके अलावा 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देंगे.

यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे. दिल्ली में पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज देंगे. आयुष्मान योजना का लाभ देंगे.

युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे. श्रमिकों को 10 हजार वित्तीय सहायता देंगे. 13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे.

गिग वर्कर्स को 10 लाख तक का जीवन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा देंगे. मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों व वकीलों को 10 लाख तक जीवन बीमा और 10 लाख तक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा देंगे.

इसी तरह 20 हजार करोड़ के निवेश से एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, दिल्ली बनेगी 100 फीसदी ई-बस सिटी, जल्द पूरा होगा, मेट्रो फेज 4 का काम पूरा किया जाएगा. श्रमिकों को कौशल विकास और रोजगार के अवसर दंगे.

संकल्प पत्र-2 में मुफ्त शिक्षा की घोषणा

इससे पहले बीजेपी ने संकल्प पत्र के दूसरे भाग में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को ‘केजी’ से ‘पीजी’ तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया था.

इसके अलावा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 हजार की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का वादा किया था.

इसके अलावा संकल्प पत्र में ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का भी वादा किया था.

घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव का वादा किया है.

इसी तरह पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी करने का ऐलान किया था.

संकल्प पत्र-1 में महिलाओं को 2500 देने का वादा

बीजेपी ने 17 जनवरी को अपने संकल्प पत्र के पहले हिस्से की घोषणा की थी.

भाजपा ने पहले पार्ट में महिलाओं और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दिया था.

भाजपा ने कहा था यदि वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चलाई जा रही कोई भी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे.

सभी योजनाएं निरंतर जारी रखेगी. इसके साथ ही महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि प्रति माह देने का वादा किया था.

वहीं 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन की भी घोषणा की थी.

error: Content is protected !!