दिल्ली में दुष्कर्म को लेकर दंगल
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली में दो नाबालिकों के दुष्कर्म के बाद केजरीवाल ने पीएम मोदी तथा जंग पर हमला तेज कर दिया है. इसी बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केजरीवाल को नसीहत दी है कि वे राजनेताओं के समान विरोध करना छोड़कर शासन पर ध्यान दें. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो मासूमों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल नजीब जंग पर हमला बोला है. मामला दिल्ली के नांगलोई और आनंद विहार इलाके का है, जहां शनिवार को दो नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा हुआ.
केजरीवाल ने शनिवार को पीड़ित परिवारों से मिलने जाने से पहले ट्विटर पर लिखा, “मासूम नाबालिगों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और चिंताजनक है. दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल रही है. प्रधानमंत्री और उनके उपराज्यपाल क्या कर रहे हैं.”
केजरीवाल ने कहा, “मैं पीड़ितों से मिलने अस्पताल जा रहा हूं.”
पहला मामला दिल्ली के नांगलोई इलाके का है, जहां शुक्रवार को अपने परिवार के साथ रामलीला देखने गई ढाई साल की मासूम का रामलीला मैदान के पास से दो मोटरसाइकिल सवारों ने अपहरण कर लिया. बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उन्होंने उसे इलाके में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए.
दूसरा मामला दिल्ली के आनंद विहार इलाके का है, जहां पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपी उसके परिवार के जानने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि आरोपी नशे की हालत में थे. दुष्कर्म के बाद मासूम को उसके घर के पास छोड़ वे भाग गए.
एक सप्ताह पहले भी दिल्ली में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी.