राष्ट्र

दिल्ली: अपहरण की राजधानी

नई दिल्ली | न्यूज डेस्क: दिल्ली देश में अपहरण की राजधानी भी है. साल 2015 में दिल्ली में देश के अन्य शहरों की तुलना में सर्वाधिक अपहरण के मामले दर्ज किये गये. केन्द्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो के ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में हर दिन औसतन 21 अपहरण होते हैं.

अपराध अनुसंधान ब्यूरो के आकड़ों के अनुसार अपहरण के अधिकांश मामलों में अपराधी फिरौती, हत्या या बदला लेने बच्चों को निशाना बनाते हैं. यहां तक कि शादी के लिये दबाव डालने के लिये कुछ महिलाओं का अपहरण तक किया गया.

अपराध अनुसंधान ब्यूरो के आकड़ों के अनुसार साल 2015 में देशभर में अपहरण के कुल 82,999 घटनायें घटी उनमें से 10 फीसदी के करीब याने 7,730 मामले दिल्ली के थे.

हैरत की बात है कि देश की राजधानी जहां पुलिस से लेकर सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं वहां अपहरण की दर सबसे ज्यादा है. देश में अपहरण की दर प्रति 1 लाख की आबादी पर 6.6 है लेकिन दिल्ली में यह 37 है.

साल 2015 में दिल्ली में हुये अपराध-

अपहरण- 7,730
लूट- 7,407
रेप- 2,199
मानव हत्या- 1,003
हत्या का प्रयास- 770
हत्या- 570
आगजनी- 130
दंगा- 130
दहेज हत्या- 122
डकैती- 75.

error: Content is protected !!