कारखाने की आग से 5 मरे
नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: दिल्ली में कारखाने की आग से एक परिवार के 5 जल मरे. सभी मृत बिहार के बताये जा रहें हैं. दिल्ली में कागज की प्लेट बनाने वाले एक कारखाने में सोमवार तड़के आग लग गई. इस घटना में दम घुटने से चार बच्चों सहित एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर के एक कारखाने में तड़के करीब 3.14 बजे लगी. आग बुझाने के काम में दमकल के आठ वाहनों को लगाया गया और सुबह छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया, “कागज के प्लेट बनाने वाले कारखाने में आग लगने से पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.”
अधिकारियों ने आग लगने की वजह नहीं बताई है.
17 वर्षीय श्रवण कुमार, 5 वर्षीय निरंजन, 11 वर्षीय नीलेश, 26 वर्षीय नितिन और 15 वर्षीय शिवम की इस घटना में मौत हो गई.
पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने कहा, “सभी पीड़ित बिहार से हैं. घटना के समय वे दो-कमरे के कारखाने में सो रहे थे.”
उन्होंने बताया कि यह कारखाना पिंटू शाह का है, जिसके बेटे निरंजन की भी घटना में मौत हो गई. अन्य चार शाह के रिश्तेदार थे.
अधिकारी ने बताया, “दुर्घटना के समय शाह कारखाने से कुछ मीटर दूर एक किराए के घर में रह रहे थे.”