बाज़ार

सरकार को शेयर बाजार की सलामी

नई दिल्ली | एजेंसी: मोदी सरकार के एफडीआई के निर्णय को गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने सलाम किया. गुरुवार को रक्षा क्षेत्र के कंपनियों के शेयर में तेजी दर्ज की गई. एक दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रक्षा उपकरण विनिर्माण के क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को बढ़ाकर 49 फीसदी करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद रक्षा उपकरण विनिर्माता कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को उछाल दर्ज की गई.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बीईएमएल और अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयरों में शुरुआत में तेज उछाल दर्ज की गई, हालांकि बाद में मुनाफा वसूली के कारण ये गिरावट के साथ बंद हुए.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने दिन भर के कारोबार में 1872.95 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ, जो एक दिन पहले 1791.20 रुपये पर बंद हुए थे. ये शेयर 1.26 फीसदी गिरावट के साथ 1768.60 रुपये पर बंद हुए.

बीईएमएल के शेयरों ने 717.30 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ, जो एक दिन पहले 685.90 रुपये पर बंद हुए थे. ये 1.89 फीसदी गिरावट के साथ 672.95 रुपये पर बंद हुए.

अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयरों ने 145.45 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ, जो एक दिन पहले 138.35 रुपये पर बंद हुआ था. ये 0.69 फीसदी गिरावट के साथ 137.40 रुपये पर बंद हुए.

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा उपकरण विनिर्माता कंपनियों में एफडीआई सीमा को शर्तो के साथ बढ़ाकर 49 फीसदी करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

अभी तक इस क्षेत्र में 26 फीसदी अधिकतम एफडीआई की अनुमति थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण और स्वदेशी विनिर्माण पर जोर दे रही है.

देश में 70 फीसदी सैन्य सामग्रियों का अभी आयात करना पड़ रहा है.

error: Content is protected !!