ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीएम विष्णु देव साय ने दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है.

साय सरकार ने यहां के कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है.

इससे पहले प्रदेश के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर अब 50 प्रतिशत किया गया है.

इस प्रकार अब प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

यह घोषणा सीएम ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक से पहली की है.

यह महंगाई भत्ता 1 अक्टूबर से राज्य के सभी कर्मचारियों को मिलेगा.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के इस ऐलान से राज्य के करीब 3 लाख कर्मचारियों और एक लाख पेंशनर्स को लाभ होगा.

इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने इसी साल होली से पहले राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया था.

उसी समय से यहां के कर्मचारी संगठन महंगाई भत्ता केंद्र के समान करने की मांग कर रहे थे.

error: Content is protected !!