केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता छः फीसदी बढ़ा दिया. इसी के साथ पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत छह फीसदी बढ़ा दिया. यह फैसला एक जनवरी से प्रभावी होगा.
वर्तमान में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर आधारभूत वेतनमान और पेंशन का 119 फीसदी है. इसे और बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय बैठक में लिया गया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले का लाभ करीब 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा.
बयान के मुताबिक छठे वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फार्मूले के अनुरूप यह वृद्धि की गई है.