लापता छात्र का मिला शव, पूछताछ के लिए बुलाए साथी ने लगाई फांसी
कोरिया|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में चार दिनों से लापता कक्षा सातवीं के छात्र का शव जंगल में मिला है. छात्र के गले में काटने के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि छात्र की हत्या गला काटकर की गई है.
वहीं इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मृत छात्र के दो साथियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, उसमें से एक छात्र ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
मामला पटना थाना क्षेत्र के चंपाझर गांव की है.
पटना पुलिस ने बताया कि चंपाझर निवासी कक्षा सातवीं का छात्र अमन सिंह 20 नवंबर से लापता था.
छात्र के पिता रमेश सिंह ब्रेड बेचने का काम करते हैं. लापता छात्र अमन स्कूल से आने के बाद कभी-कभी शौक से ब्रेड बेचने निकल जाता था. 20 नवंबर को भी छात्र साइकिल लेकर ब्रेड बेचने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.
परिजनों ने आस-पास तलाश करने के बाद 20 नवंबर को ही देर रात पटना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने दो दिनों तक छात्र की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला.
इसके बाद पुलिस ने 22 नवंबर को छात्र के दो दोस्त कक्षा नवमीं में पढ़ने वाला परमेश्वर सिंह और एक अन्य छात्र को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था.
बताया गया कि ये दोनों छात्र भी ब्रेड बेचने जाते हैं.
पूछताछ में दोनों छात्रों ने पुलिस को लापता छात्र अमन सिंह के संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही. पुलिस का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने उन्हें शाम को छोड़ दिया था.
इसके बाद छात्र परमेश्वर सिंह ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
परिजनों ने आज शनिवार को सुबह छात्र परमेश्वर की लाश को फांसी पर झूलता हुआ देखा.
छात्र के पिता सुशील सिंह का कहना है कि पुलिस पूछताछ के बाद परमेश्वर काफी सहमा हुआ था. रात में खाना खाने के बाद वह जल्दी सोने चला गया था.
इसी बीच पुलिस को लापता छात्र अमन सिंह की साइकिल एक मकान में मिली.
पुलिस ने उसके आसपास तलाश की तो जंगल में छात्र की लाश मिली. छात्र के गले और सिर पर चोट के निशान मिले हैं.
घटना स्थल पर बैकुंठपुर डीएसपी, पटना थानेदार सहित पुलिस टीम पहुंची है. पुलिस का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.