कलारचना

मराठा मंदिर में कब तक DDLJ?

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: मुंबई के मराठा मंदिर में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानिया ले जाएंगे’ कब तक चल पायेगी इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. खबर है कि फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानिया ले जाएंगे’, डीडीएलजे मुंबई के मराठा मंदिर में कम से कम एक सप्ताह चलेगी. मराठा मंदिर प्रबंधन और यश राज फिल्म्स के बीच बुधवार को होने वाली एक बैठक के बाद फिल्म का प्रदर्शन सात या आठ सप्ताह के लिए और बढ़ाया सकता है. अभिनेता शाहरुख खान और काजोल अभिनीत 1995 में आई ‘डीडीएलजे’ का प्रदर्शन मराठा मंदिर में बुधवार तक जारी रहेगा. पहले खबरें आई थीं कि फिल्म का प्रदर्शन गुरुवार को बंद हो जाएगा, लेकिन जनता की मांग के कारण प्रदर्शन फिलहाल जारी है.

मराठा मंदिर के प्रबंध निदेशक मनोज देसाई ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म के प्रदर्शन का समय एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है. बुधवार को यश राज फिल्म्स के साथ हमारी एक बैठक है, जिसके बाद प्रदर्शन सात या आठ सप्ताह तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.”

प्रदर्शन बंद होने की खबरों के कारण शुक्रवार को दर्शकों की संख्य कम रही, लेकिन देसाई का कहना है कि शनिवार के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ेगी.

फिल्म का शो पहले सुबह 9.15 बजे से होता था, जिसका समय अब बदलकर पूर्वाह्न् 11.30 बजे कर दिया गया है.

error: Content is protected !!