समलैंगिक विवाह से खुश ब्रिटिश पीएम
लंदन | एजेंसी: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने शनिवार को ब्रिटेन में समलैंगिक विवाह कानून लागू किए जाने की सराहना की. इस सप्ताहांत से ब्रिटेन में समलैंगिक विवाह कानूनी रूप से मान्य होगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कैमरन ने कहा, “देश के लिए यह अवसर पहली बार है, जब सिर्फ महिला और पुरुष का विवाह नहीं होगा, बल्कि पुरुष जोड़े एवं महिला जोड़ी भी आपस में विवाह कर सकेंगे. ब्रिटेन में अब समलिंगी होना कोई बड़ा मुद्दा नहीं होगा, यहां हर रिश्ते को कानूनी मान्यता मिलेगी.”
कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन में समलैंगिक विवाह को मान्यता मिलना युवाओं के लिए एक सशक्त संदेश होगा, जो बढ़ती उम्र में अपने रुझान को लेकर संशय में रहते हैं.
उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने भी समलैंगिक जोड़ियों को बधाई दी.