खेल

बेकहम को लेकर ऐसी दिवानगी

शंघाई: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान रहे डेविड बेकहम ने भले फुटबॉल को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनके प्रशंसकों की दिवानगी खत्म नहीं हुई है. चीन के दौरे पर पहुंचे बेकहम को देखने वालों के बीच शंघाई में ऐसी होड़ मची कि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये. भीड़ किसी भी तरह से काबू में नहीं आ रही थी अंततः बेकहम को वहां से हटना पड़ा और कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा तब जा कर कहीं भीड़ मानी.

चीनी सुपर लीग के ब्रैंड ऐंबेसडर बन कर टोंगजी यूनिवर्सिटी के फुटबॉल मैदान में पहुंचे बेकहम को लेकर भीड़ शुरु से ही आक्रमक थी. दर्शक किसी भी तरह से बेकहम की झलक पाना चाहते थे. हालत ये हो गई कि बेकहम जिस दरवाजे से मैदान में प्रवेश करने वाले थे, वहां हजार से भी अधिक दर्शक खड़े हो गये. बेकहम जब नहीं आये तो दर्शक उस दरवाजे पर टूट पड़े.

पुलिस का कहना है कि इस भगदड़ में तीन पुलिस अधिकारी और यूनिवर्सिटी के दो सुरक्षागार्ड समेत कई लोग घायल हो गये. बाद में इनमें से कुछ को अस्पताल ले जाना पड़ा. थोड़ी-बहुत खरोंच वाले प्रशंसकों की संख्या तो सैकड़ों में थी.

error: Content is protected !!