तकनीक

डाटा चोरी मामले में ईबे के खिलाफ जांच

लंदन | एजेंसी: ऑनलाइन बाजार ईबे की हाल की डाटा चोरी मामले में कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए ब्रिटेन के सूचना आयुक्त यूरोपीय डाटा अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.

बीबीसी में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के तीन प्रांत भी नाम, ईमेल पता और अन्य निजी सूचनाओं की चोरी की जांच कर रहे हैं, जिससे ईबे के 14.5 करोड़ ग्राहक प्रभावित हुए हैं.

कंपनी ने ग्राहकों को पासवर्ड बदलने की सूचना देनी शुरू कर दी है. कई ग्राहकों ने हालांकि पासवर्ड बदलने में होने वाली कठिनाई के बारे में बताया है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसे वेबसाइट पर पासवर्ड बदलने में होने वाली किसी कठिनाई की जानकारी नहीं है. प्रवक्ता ने कहा, “साइट व्यस्त है, लेकिन पासवर्ड बदलने से संबंधित टूल काम कर रहा है.”

निजी सूचनाओं की चोरी के बारे में कंपनी द्वारा ग्राहकों को अवगत कराने की सुस्त प्रक्रिया के लिए कंपनी की आलोचना हो रही है.

कंपनी ने कहा है कि वह जिस मेल से ग्राहकों को पासवर्ड बदलने की सूचना दे रही है, उसमें कोई लिंक नहीं दिया गया है, इसलिए यदि किसी मेल में लिंक हो, उसे संदिग्ध माना जाना चाहिए.

error: Content is protected !!