कलारचना

दमादम मस्त कलंदर की कहानी

नई दिल्ली | संवाददाता: दमादम मस्त कलंदर एक ऐसी रचना है, जिसे एशिया के अधिकांश बड़े फनकारों ने अपनी आवाज़ दी है. इस गीत की धुन ऐसी है, जिस पर कोई भी संगीत प्रेमी बरबस झूम जाता है. पाकिस्तान में सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित लाल शाहबाज कलंदर पर हुये आतंकी हमले के बाद यह रचना एक बार फिर चर्चा में है. लेकिन इस गीत के धुन के पीछे की कहानी कम ही लोगों को पता है. पाकिस्तान से प्रकाशित होने वाले ‘डॉन’ ने तीन साल पहले दमादम मस्त कलंदर के पीछे की कहानी एक वीडियो क्लिप में सामने लाई थी. हम अपने पाठकों के लिये ‘डॉन’ से साभार वह क्लिप प्रस्तुत कर रहे हैं.

error: Content is protected !!