राष्ट्र

बिहार में चक्रवाती तूफान में 35 की मौत

पटना | संवाददाता: बिहार में चक्रवाती तूफान में कम से कम 35 लोग मारे गये हैं. मंगलवार को देर रात आये इस चक्रवाती तूफान का असर सबसे अधिक पूर्णिया और मधेपुरा ज़िले में हुआ है.ज़िला प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया है.

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत औऱ मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा राज्य के आला अधिकारियों को पूर्णिया और मधेपुरा में राहत व बचाव अभियान के लिये रवाना किया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं भी इस इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने के लिये निकले हैं.

कल देर रात आये इस तूफान के कारण मधेपुरा के मुरलीगंज, बिहारीगंज और उदाकिशनगंज इलाके में घरों के छत उड़ गये तो सैकड़ों की संख्या में पेड़ भी धाराशाही हो गये. सेल फोन के टावर भी टूट गये हैं. साथ ही जगह-जगह बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा दोनों ज़िलों में जम कर बारिश भी हुई है. मौसम के इस मिजाज के कारण बिजली-पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई है.

error: Content is protected !!