खेल

पाकिस्तान को हरा भारत इमर्जिंग टीम्स कप विजेता

सिंगापुर | एजेंसी: पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारतीय अंडर-23 क्रिकेट टीम ने रविवार को कालांग मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर एसीसी इमर्जिग टीम्स कप खिताब जीत लिया.

फाइनल मैच में टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बाबा अपराजित (28/3), कप्तान सूर्यकुमार यादव (20/2) और संदीप शर्मा (20/2) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 47 ओवरों में 159 रनों पर ढेर कर दिया.

पाकिस्तान की ओर से उमर वहीद ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि उस्मान कादिर ने 33 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 21 रन निकले. वहीद ने 64 गेंदों पर चार चौके लगाए. पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके.

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 33.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत के ओर से सलामी बल्लेबाज लोकेश कौल 93 और मनप्रीत जुनेजा 51 रनों पर नाबाद लौटे. कौल ने 107 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया जबकि जुनेजा ने 77 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा. उन्मुक्त चंद (15) के रूप में भारत का एकमात्र विकेट गिरा.

error: Content is protected !!