मुख्यमंत्री के गृह जिले में खाने-बेचने गो वंश की हत्या, 8 गिरफ्तार
रायपुर। संवाददाताः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में बैल को काटकर मांस खाने और बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
घटना कांसाबेल थाने की है.
पुलिस का कहना है कि उसे सूचना मिली कि सहरापानी घुघरीनाला के किनारे कुछ लोग खाने एवं विक्रय की नियत से बैल को मारकर उसका मांस काट रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें देखकर आरोपी भागने लगे.
पुलिस ने घेराबंदी कर सेबेस्टिन तिग्गा उम्र 33 वर्ष निवासी नयनगर कुसकुमताल सरहापानी, सनातन लकड़ा उम्र 31 वर्ष निवासी सरहापानी, पैकस लकड़ा उम्र 30 वर्ष निवासी सरहापानी कुसुमताल, संतोष लकड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी सरहापानी कुसुमताल, उत्तम दान उम्र 53 वर्ष साकिन सरहापनी कुसुमताल, सुमन टोप्पो उम्र 46 वर्ष निवासी बहमा बस्तीपारा, शांतिनगर, जुवेल दान उम्र 55 वर्ष निवासी कांसाबेल और विनित लकड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी खौरा कांसाबेल को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से 5 किलो क्षमता वाली 10 प्लास्टिक की थैलियों में 50 किलो एवं प्लास्टिक की एक बोरी में 40 किलोग्राम मांस के टुकड़े, बैल के शरीर के चमड़े, चारों पैर खुर सहित बरामद किया गया.
आरोपियों के खिलाफ धारा 429 एवं छत्तीसगढ़ कृषि पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 5 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अभिरक्षा में लिया गया है. आरोपियों के पास से कुल 90 किलो मांस जब्त किया गया है.
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई है.
आरोपियों ने मांस खाने और बेचने के लिए बैल को मारने की बात स्वीकारी है.
आरोपियों के पास से लोहे के धारदार चाकू, प्लास्टीक की थैलियां, रस्सी, मांस बिक्री की नगद रकम 400 रकम, लोहे की कुल्हाड़ी, लकड़ी का एक चौकोर कुंडा बिक्री के लिए प्रयुक्त मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर, स्कूटी प्लेजर, स्कूटी, स्कूटी मेस्ट्रो जब्त की गई है.