भारत में 11-15 मई के बीच कोरोना चरम पर
नई दिल्ली | डेस्क: भारत में कोरोना वायरस 11 से 15 मई के बीच अपने चरम पर हो सकता है. इस दौरान देश में 33 से 35 लाख कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीज हो सकते हैं.
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले तीन सप्ताह तक भारत में कोरोना की रफ़्तार और तेज़ होगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने वैज्ञानिकों के आकलन के आधार पर लिखा है कि कोरोना की अभी तक स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में 25-30 अप्रैल के दौरान नए मामलों की संख्या चरम पर होगी.
इसी तरह 1 से 5 मई के बीच ओडिशा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जबकि 6-10 मई के दौरान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कोरोना पीक पर होगा.
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना पहले ही अपने चरम पर है. इसी तरह बिहार में कोरोना 25 अप्रैल के आसपास अपने चरम पर होगा
वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना की रफ्तार पर हमारी नजर बनी हुई है. कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है. 1-5 मई के दौरान प्रति दिन लगभग 3.3 से 3.5 लाख नए कोरोना संक्रमित दिखाई देंगे जबकि 11-15 मई के बीच यह 33-35 लाख के करीब एक्टिव केस के साथ कोरोना चरम पर होगा.