छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुर

रिश्वतखोर सरपंच पति की सीडी बनी

जांजगीर | संवाददाता: रिश्वत की मांग से नाराज़ अकलतरा के ग्राम मधुवा की महिलाओं ने आरोपी सरपंच पति की करतूतों का स्टिंग ऑपरेशन किया और उसकी सीडी जिला कलेक्टर को सौंप दी है.

इन महिलाओं ने सरपंच पति द्वारा राशनकार्ड बनवाने और मनरेगा की मजदूरी भुगतान करने के एवज में मांगी जा रही रिश्वत से परेशान होकर यह स्टिंग ऑपरेशन किया और इसकी सीडी बना ली.

जांजगीर के विकासखंड अकलतरा के ग्राम मधुवा की इन महिलाओं ने जिला कलेक्टर के समक्ष जनदर्शन कार्यक्रम में हाजिर हो सरपंच पति की इन करतूतों की सीडी प्रस्तुत की और अपनी शिकायत दर्ज कराई.

मधुवा की इन महिलाओं ने बताया कि सरपंच पति ने इनसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना (मनरेगा) में मजदूरी भुगतान करने के लिए और इंदिरा आवास योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए रिश्वत की मांग की गई.

जांजगीर के जिला कलेक्टर ने सीडी को साक्ष्य के रूप दिए जाने के लिए ग्राम मधुवा की महिलाओं की प्रशंसा की और इस संबंध में जांच करने का आश्वासन देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन अग्रेषित किया है.

error: Content is protected !!