छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : 45 आईएएस के खिलाफ जांच लंबित

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 45 आईएएस अफ़सरों के ख़िलाफ़ जांच होनी थी. लेकिन राज्य की भाजपा सरकार इन दागी अफ़सरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाये इनकी फाइलों पर कुंडली मार कर बैठ गई है. 27 में से 16 ज़िलों के कलेक्टरों के खिलाफ शिकायतें लंबित हैं. कई मामले तो राज्य बनने के पहले यानी 15 साल से भी पुराने हैं लेकिन सरकार इन अफ़सरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. राज्य में ऐसे आईएफएस अफ़सरों की भी कोई कमी नहीं है. ये अफसर आज की तारीख में राज्य में प्रमुख पदों पर बैठे हैं. कोई सचिव है तो कोई उप सचिव.

ये हैं राज्य के 45 आईएएस अफ़सर, जिनके ख़िलाफ़ आज तक शिकायत लंबित हैं-

एम के राउत- अपर मुख्य सचिव पंचायत, ग्रामीण विकास
सी के खेतान- संयुक्त सचिव, भारत सरकार
छत्तर सिंह डहरे-संयुक्त सचिव, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग
डॉ. कमलप्रीत सिंह-संचालक, संस्थागत वित्त
एनएम क्षीरसागर-अपर आयुक्त, मनरेगा
शारदा वर्मा-उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग
नरेंद्र शुक्ला-संचालक कृषि विपणन मंडी बोर्ड
टी राधाकृष्णन- संचालक, आदिम जाति
अशोक अग्रवाल-आयुक्त, रायपुर
ओमेगा युनाइस टोप्पो-संयुक्त सचिव, वन विभाग
चंदन कुमार-सीईओ, जिला पंचायत कांकेर
रणवीर शर्मा- अवर सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
जीएस मिश्रा- आबकारी आयुक्त
अवनीश शरण-सीईओ, जिला पंचायत, रायपुर
सारांश मित्तर-कमिशनर, नगर निगम, रायपुर
जेपी पाठक-पंजीयक, सहकारी संस्थायें
अंकित आनंद-प्रबंध संचालक, राज्य विद्युत वितरण कंपनी
दिनेश श्रीवास्तव-सचिव महिला-बाल विकास,समाज कल्याण, खेल, युवा
केडीपी राव-अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल
सुरेंद्र कुमार जायसवाल-आयुक्त-सह संचालक, पंचायत
विलास संदीपन-सीईओ, जिला पंचायत कोरबा
व्ही के दुर्वे-संयुक्त सचिव, जेल व परिवहन
रजत कुमार-संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, विमानन-संचालन
सिद्धार्थ कोमल परदेशी-आयुक्त गृह निर्माण मंडल
रोहित यादव-संचालक नगरीय प्रशासन
भुवनेश यादव-संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
सुब्रत साहु- सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
अमृत खलको-अपर आय़ुक्त, बिलासपुर-सरगुजा
दिलीप वासनिकर-आयुक्त, जगदलपुर
ऋतु सेन-कलेक्टर, सरगुजा
मुकेश बंसल-कलेक्टर, राजनांदगांव
जीआर चुरेंद्र- कलेक्टर, सूरजपुर
निरंजन सेन-कलेक्टर गरियाबंद
हिमशिखर गुप्ता-कलेक्टर जशपुर
एनके खाखा-सदस्य, राजस्व मंडल
उमेश अग्रवाल-कलेक्टर, महासमुंद
ओपी चौधर-कलेक्टर जांजगीर-चांपा
आर संगीता-कलेक्टर, दुर्ग
भीम सिंह-कलेक्टर धमतरी
अंबलगन पी-कलेक्टर बिलासपुर
अलरमेलमंगई डी- कलेक्टर रायगढ़
के सी देलासेनापति-कलेक्टर दंतेवाड़ा
टामन सिंह सोनवानी-कलेक्टर नारायणपुर
अमित कटारिया-कलेक्टर-बस्तर
एलेक्स पॉल मेनन-कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज

error: Content is protected !!