ताज़ा खबरदेश विदेश

कोरोना की फिर वापसी?

नई दिल्ली | डेस्क: क्या दुनिया भर में कोरोना की वापसी हो रही है? कम से कम चीन का ताज़ा उदाहरण तो यही संकेत दे रहा है.

बीबीसी के अनुसार चीन ने 40 लाख की आबादी वाले एक शहर में आज से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है. शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद ये क़दम उठाया गया है. लोगों से कहा गया है कि वे सिर्फ़ इमरजेंसी की हालत में ही बाहर निकलें.

हालांकि चीन में मामले बहुत कम हैं लेकिन लेकिन गांसू प्रांत की राजधानी लानज़ू को एहतियातन लॉकडाउन में रखा जा रहा है. कल चीन में सिर्फ़ 29 मामले आए थे और लानज़ू में महज़ छह.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक शहर के अधिकारियों ने कहा है कि लानज़ू में प्रवेश और एग्जिट पूरी तरह से नियंत्रित किया जाएगा.

प्रशासन ने एक बयान में कहा, ” सभी लोगों को अपने हाउसिंग कॉम्पलेक्स के भीतर ही रहना है.”

इससे पहले भी उत्तरी चीन में हज़ारों लोगों को घर पर ही रहने के सख़्त आदेश दिए जा चुके हैं. चीन में कोरोना का ताज़ा संक्रमण डेल्टा वेरिएंट से जोड़कर देखा जा रहा है.

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ेगी, संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ सकती है.

error: Content is protected !!