छत्तीसगढ़ में कोरोना 10 हजार पार
रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हज़ार की संख्या को पार कर चुका है. इस बीच कोरोना से मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 69 हो गई है.
मंगलवार को सर्वाधिक 8 लोगों की मौत हुई है. इनमें 90 साल की एक बुजर्ग महिला भी शामिल हैं, जो बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंदी थीं.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार की रात तक कुल नए 373 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 156, दुर्ग से 55, बस्तर से 37, बलरामपुर से 26 व कोंडागांव से 25,राजनांदगांव से 15 सूरजपुर से 9, रायगढ़ से 6, महासमुंद से 13, कांकेर से 4, कबीरधाम व बिलासपुर से 7 बलौदाबाजार से 3, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर व कोरिया से 2-2, धमतरी, जशपुर, नारायणपुर, व बीजापुर से 1-1 मरीज शामिल है.
मंगलवार को 357 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं एवं कोरोना संक्रमण से 8 मरीज की मौत भी हुई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 340043 सैंपल जांच किया गया है, जिसमें 10202 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई हैं, जिनमें अब तक कुल 7613 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2520 मरीज सक्रिय हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 69 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.