छत्तीसगढ़ में मिले 121 नये कोरोना संक्रमित
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के रिकार्ड नये मामले सामने आये हैं. रविवार को राज्य में 121 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
आज ज़िलों से 121 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है. इनमें कोरबा से 39, जांजगीर-चांपा से 3, बालौदाबाजार व रायपुर से 17-17, जशपुर से 16, राजनांदगांव से 14, गरियाबंद से 04, दुर्ग से 03, रायगढ़, बेमेतरा व कांकेर से 02-02, सरगुजा व बलरामपुर से एक-एक सनये मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.
रविवार को 53 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए.
अब तक कुल पॉजिटीव मरीजों की संख्या 2255 है, जिनमें 823 सक्रिय मरीज है.
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,26,246 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2255 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1421 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 823 मरीज सक्रिय हैं.
देश का हाल
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना की जांच के लिए 190730 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. कोरोना टेस्ट के लिए अब तक देशभर में कुल 6807226 सैंपल टेस्ट हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटों में 13925 मरीज़ इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में अब तक कुल 227755 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के मरीज़ों का रिकवरी रेट 55.49 फीसदी हो गया है.