तेलंगाना में कोरोना से 6 की मौत
नई दिल्ली | डेस्क: तेलंगाना में 6 लोगों को कोरोना वायरस से मौत हो गई है. यह दावा तेलंगाना सरकार ने किया है.
तेलंगाना सरकार ने कहा है कि दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में शामिल 6 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है.
हाल में दिल्ली के निज़ामुद्दीन में 1 मार्च से 15 मार्च के बीच तबलीग़-ए-जमात के एक कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया था, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की थी.
इसमें तेलंगाना समेत भारत के दूसरे हिस्सों से आए हुए क़रीब छह सौ लोग थे. साथ ही इंडोनेशिया और मलेशिया समेत 15 देशों से आए लोग भी इसमें शामिल थे.
जब देश भर में लॉक डाउन की घोषणा की गई, तब भी यहां लगभग 300 लोग फंसे हुये थे. इनमें से कई के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई. इसके बाद सोमवार को इस तबलीग़ को खाली करवाया गया.
मरकज में 100 विदेशी लोगों ने भी हिस्सा लिया थे. पुलिस का कहना है कि मरकज के मौलाना पर दिल्ली सरकार एफआईआर दर्ज कराएगी. इन में से 200 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
दिल्ली में कोरोना के 24 मामले तो सिर्फ मरकज से आए लोगों में मिला.