छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा हुआ 5731
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. 17 मार्च से शुरु हुआ कोरोना संक्रमण के पहले मामले के बाद से अब आंकड़ा 6 हज़ार के आसपास पहुंचने को है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 115 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5731 पहुंच चुकी है. हालांकि इनमें 4114 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 1588 एक्टिव मरीज हैं.
मंगलवार को 115 नए पॉजिटिव मरीजों में रायपुर 50, कोंडागांव 23, बिलासपुर 8, जीपीएम, कोरिया, और नारायणपुर 5-5, कांकेर 4, दंतेवाड़ा और जांजगीर-चांपा 3-3, बीजापुर, दुर्ग और बलरामपुर 2-2, बस्तर, सुकमा, और सरगुजा से 1-1 मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा मंगलवार को कोरोना से एक महिला की मौत की भी खबर है.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि रायपुर के भाठागांव की 72 वर्षीय एक महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 जुलाई को सुबह भर्ती हुई थी. महिला बीपी और डायबिटिज तथा पूर्व में टीबी से पीडि़त थी जिसका नियमित उपचार नहीं कराया जा रहा था.