छत्तीसगढ़ में कोरोना एक लाख के करीब
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की रात कुल 2942 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस आंकड़े को मिला कर अब तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 98565 पहुंच गई है. आशंका जताई जा रही है कि शनिवार तक यह आंकड़ा एक लाख के आंकड़े को पार कर सकता है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार की रात तक कुल 2942 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 5835 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो कर घर लौटे है. वहीं 11 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई.
आज की तारीख़ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 30928 है. वहीं रिकवर्ड मरीज़ों की संख्या 66,860 है. इसके अलावा अब तक 777 लोगों की कोरोना से निधन की खबर है.
इधर देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में COVID-19 के 86,052 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,570 हो गई है.
पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना से 1,141 मरीजों की मौत हो गई है जबकि अब तक 92,290 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले सितंबर महीने में करीब 22 लाख नए मामले सामने आए हैं.