छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 2 हज़ार पार
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया है.
शुक्रवार को 70 नये संक्रमितों की पहचान की गई. इनमें जांजगीर-चांपा ज़िले से 18, सरगुजा से 17, रायपुर से 9, बलौदाबाज़ार से 8, जशपुर से 6, मुंगेली से 4, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर से 2 और दुर्ग, कोरिया व बलरामपुर ज़िले से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.
राज्य में 18 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद से 17 मई तक यानी दो महीनों तक राज्य में मरीज़ों की संख्या केवल 67 पर टिकी हुई थी.
लेकिन उसके बाद मरीज़ों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती चली गई. तब से अब तक 10 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.
राज्य में शुक्रवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2018 पहुंच गई है. हालांकि इनमें केवल 703 मरीज ही ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं और जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा शेष 1305 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
शुक्रवार को जिन मरीज़ों को छुट्टी दी गई है, उनकी संख्या 103 है.
राज्य में अब तक कोरोना के संक्रमण से भले 10 लोगों की मौत हुई हो लेकिन राज्य के क्वारंटिन सेंटर में रखे गये लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
राज्य के क्वारंटिन सेंटर में हुई मौत
-
-
- 14 मई को रायगढ़ ज़िले के सारंगढ़ क्वारंटीन सेंटर में 27 साल के अर्जुन निषाद ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
- 17 मई को मुंगेली ज़िले के किरना गाँव के क्वारंटीन सेंटर में 31 साल के योगेश वर्मा की साँप के काटने से मौत हो गई.
- 18 मई को बालोद ज़िले के परसवाली क्वारंटीन सेंटर में 29 साल के सूरज यादव ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- 18 मई को ही राजनांदगांव ज़िले के सीताकसा क्वारंटीन सेंटर में 28 साल के बुधारु राम की साँप के काटने से मौत हो गई.
- 19 मई को बलरामपुर ज़िले के सेमली लेंजुआ-पारा क्वारंटीन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षक सियारत भगत की मौत हो गई.
- 20 मई को बेमेतरा ज़िले के सेमरिया क्वारंटीन सेंटर में 35 साल के आदिवासी राजू ध्रुव की मौत हो गई.
- 21 मई को जांजगीर-चांपा ज़िले के 35 साल के बीरबल माहेश्वरी ने मुलमुला क्वारंटीन सेंटर में दम तोड़ दिया.
- 23 मई को मुंगेली ज़िले के छीतापुर क्वारंटीन सेंटर में 22 वर्षीय एक श्रमिक पुनीत राम टंडन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- 24 मई को बालोद ज़िले के पचेड़ा क्वारंटीन सेंटर में रखी गई 20 साल की अनूपा नामक एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.
- 25 मई को सरगुजा ज़िले के लूंड्रा के एक युवक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में फांसी लगा ली. दिल्ली से लौटे युवक को क्वारंटीन में रखा गया था.
- 27 मई को कोंडागांव के क्वारंटिन सेंटर में करंट से एक मजदूर की मौत हो गई.
- 27 मई को ही कबीरधाम ज़िले के बांधाटोला क्वारंटिन सेंटर में 3 माह के बच्चे की मौत हो गई.
- 27 मई को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले के टिकराकला क्वारंटिन सेंटर रह रहे डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई.
- 28 मई को बालोद ज़िले के भरदाकला क्वारंटिन सेंटर में रह रहे 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई.
- 28 मई को ही गरियाबंद ज़िले के धरनीधोड़ा में 25 वर्षीय गर्भवती महिला भगवंति यादव की मौत हो गई.
- 28 मई को जांजगीर-चांपा ज़िले के हथनेवरा क्वारंटाइन सेंटर में रह रही महिला के बच्चे की प्रसव के दौरान मौत हो गई.
- 28 मई को जांजगीर-चांपा ज़िले के हथनेवरा क्वारंटाइन सेंटर में रह रही महिला की प्रसव के बाद देर रात मौत हो गई.
- 28 मई को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले के मरवाही क्वारंटिन सेंटर में 20 साल के श्रमिक आदेश सिंह की मौत हो गई.
- 29 मई को जांजगीर ज़िले के हसौद क्वारंटिन सेंटर में मज़दूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- 1 जून को कोरबा ज़िले के मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे वशीर खान की मौत हो गई.
- 3 जून को महासमुंद ज़िले के के कलेंडा क्वारंटिन सेंटर में एक नवप्रसूता की मौत हो गई.
- 4 जून को जांजगीर-चांपा जिले के धमनी क्वारंटिन सेंटर में पंजाब से लौटे मज़दूर की मौत हो गई.
- 7 जून को गरियाबंद ज़िले के गोहरापदर क्वारंटिन सेंटर में 20 साल के श्रमिक ने फांसी लगा कर जान दे दी.
- 15 जून को मुंगेली ज़िले के बावली गांव में 12 साल की बच्ची की मौत.
- 17 जून को बिलासपुर ज़िले के मस्तूरी के मानिकचौरी निवासी जागेश्वर यादव, 55 वर्ष की रतनपुर क्वारंटिन सेंटर में मौत हो गई.
-