बनेगी आम आदमी की सरकार: राहुल
रायपुर | संवाददाता: राहुल गांधी ने कहा कि जहां हिंसा होती है वहां विकास कैसे होगा. शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितने जिले माओवाद से प्रभावित हैं उतने देश में कहीं नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा कश्मीर में आतंकवाद की बात करती है लेकिन छत्तीसगढ़ में आकर वह नक्सली हिंसा पर चुप हो जाती है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा बाहर तो भ्रष्टाचार की बात करती है लेकिन सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो छत्तीसगढ़ में ही है.
उन्होने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कोल ब्लाकों के नाम पर जनता की जमीन छीनी जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आपको आपकी जमीन का वाजिब मूल्य दिलवाने के लिये नया भूमि अधिग्रहण कानून लाया है. जिसका बंद कमरे में विपक्षी विरोध करते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिये जाने के लिये मजबूर हैं. उन्होंने प्रश्न उठाया कि यह कैसा विकास है?
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी की सरकार बनेगी और वह सरकार होगी कांग्रेस की.