राष्ट्र

सपनों और उम्मीदों की प्रस्तुति: कांग्रेस

नई दिल्ली | एजेंसी: कांग्रेस ने एफडीआई नीति को बाजार का हिमायती बताया. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक एजेंडे को बाजार के लिए ‘सपनों और उम्मीदों की प्रस्तुति’ बताया.

रक्षा में सीधा विदेशी निवेश सहित मोदी के आर्थिक कार्यक्रमों की ओर संकेत करते हुए कमलनाथ ने कहा, “यह सपनों और उम्मीदों की प्रस्तुति है जिसे आप पिछले तीन महीनों से बाजार में देख रहे हैं.”

कमलनाथ ने कहा कि सरकार इन नीतियों में सफल रहती है या नहीं यह आने वाले कुछ महीनों में पता चल जाएगा.

यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “अगले कुछ महीने यह तय करेंगे कि इन सपनों और उम्मदों को पूरा करने के लिए सरकार ने कितना जोर लगाया है.”

गौरतलब है कि ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि मोदी सरकार रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ाकर शत-प्रतिशत करने जा रही है.

error: Content is protected !!