रायपुर

बिना मान्यता स्कूलों का विरोध करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता को जेल

रायपुर । संवाददाताः छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्कूल में जा कर कथित रुप से नारेबाजी करने वाले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. विकास तिवारी के अलावा NSUIके प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे को भी जेल भेजा गया है.

विकास तिवारी, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के प्रतिनिधि भी हैं.

इन सभी पर आरोप है कि बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों का विरोध करते हुए रायपुर के कृष्णा किड्स स्कूल पहुंचे थे, जहां इन लोगों ने नारेबाजी की और स्कूल के कर्मचारियों के साथ कथित रुप से गाली-गलौच की.

इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने इन तीनों के ख़िलाफ़ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद तीनों ख़ुद ही गिरफ़्तारी देने थाने पहुंच गये.

जिसके बाद इन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन की न्यायिक हिरासत में तीनों को जेल भेज दिया गया.

इधर विकास तिवारी ने आरोप लगाया है कि शहर में कृष्णा किड्स एकेडमी की ओर से शहर के कई हिस्सों में स्कूल चलाए जा रहे हैं, जिन्हें मान्यता नहीं है. इन स्कूलों में फीस नियामक और शिक्षा के अधिकार क़ानून का बी पालन नहीं किया जा रहा है.

शिक्षा विभाग ने भी माना है कि कृष्णा किड्स एकेडमी के नाम से शहर में 16 स्कूल चल रहे हैं, जिनमें से 14 को मान्यता नहीं मिली है.

हालांकि कृष्णा किड्स एकेडमी ने दावा किया है कि शहर में चल रही उनके नाम के स्कूलों का उनसे कोई लेना-देना नहीं है.

error: Content is protected !!