ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता, पत्नी,बेटों समेत 4 की संदिग्ध मौत

जांजगीर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाँपा जिले में कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव पंचराम यादव, उनकी पत्नी और दो युवा बेटों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस को आशंका है कि परिवार ने क़र्ज़ के कारण ज़हर का सेवन किया होगा, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, 66 वर्षीय पंचराम यादव, उनकी पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55), बेटों सूरज यादव (27) और नीरज यादव (32) को गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर चारों को बिलासपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचराम यादव ठेकेदारी और फेब्रिकेशन का काम करते थे लेकिन उन पर क़र्ज़ लगातार बढ़ रहा था.

शुक्रवार को उनके घर पर ताला लगा था और परिवार के सभी सदस्यों के फ़ोन भी बंद थे. शाम को जब पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने पीछे के रास्ते से जा कर देखा. वहाँ घर के सभी सदस्य अर्धबेहोशी की हालत में उल्टी कर रहे थे. उनके मुँह से झाग भी निकल रहा था.

पड़ोसियों ने फ़ौरन सभी लोगों को अस्पताल पहुँचाया, जहां पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस का कहना है कि मौत का ठीक ठीक कारण बता पाना मुश्किल है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल पाएगा. अभी मृतक के घर को सील कर दिया गया है और फारेंसिक की टीम भी बुलाई गई है. 

error: Content is protected !!