कांग्रेस-झामुमो का साथ छत्तीसगढ़ में भी
रायपुर: झारखंड की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. वैसे झारखंड मुक्ति मोर्चा का छत्तीसगढ़ में आधार नहीं है पर शिबु सोरेन की देश में आदिवासी नेता के रूप में पहचान को देख कर माना जा रहा है कि इससे आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लाभ होगा.
इस संबंध में कांग्रेस के झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी बी के हरिप्रसाद ने बताया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन के साथ सरकार बनाने के लिए समझौता हुआ है. जहां एक ओर भाजपा ने जनता दल युनाईटेड का साथ खोया है वहीं कांग्रेस को झारखंड मुक्ति मोर्चा के रूप में एक नया और सशक्त सहयोगी मिल गया है. दोनों पार्टियों का यह साथ छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तथा बिहार में रहेगा.
आंकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में भाजपा तथा कांग्रेस के मतो में दो प्रतिशत से भी कम अंतर है और ऐसे में यदि आदिवासी वोटर का झुकाव एक प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा कांग्रेस की तरफ हो जाता है तो चुनावों में उसके लिए यह निर्णायक सिद्ध हो सकता है.