ठंड से ठिठुरा छत्तीसगढ़
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ इन दिनों उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण शीत लहर की चपेट में है. शनिवार को पेन्ड्रा में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री से. तथा अधिकतम 23.6 डिग्री से. रहा. राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री से. तथा अधिकतम 27.1 डिग्री से. रहा. वहीं छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर का तापमान न्यूनतम 10.07 डिग्री से. तथा अधिकतम 26.0 डिग्री से. रहा. बस्तर के जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री से. तथा अधिकतम 28.0 डिग्री से. रहा. सरगुजा के अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री से. तथा अधिकतम 20.2 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया.
इस तरह से छत्तीसगढ़ में सबसे ठंडा पेन्ड्रा फिर अंबिकापुर तथा उसके बाद बस्तर रहा है.
मौसम विज्ञान केन्द्र, रायपुर के अनुसार आने वाले दिनों में भी शीत लहर जारी रहेगी तथा आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों में 24 जनवरी को अत्यंत ठंड पड़ने की चेतावनी दी है.
छत्तीसगढ़ की तरह ही देश के कई हिस्सों में बेहद ठंड है. देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान शनिवार को 6.9 डिग्री से., नागपुर में 7.1 डिग्री से., कोलकाता में 14.3 डिग्री से., गुवाहाटी में 13 डिग्री से., मुंबई में 15.2 डिग्री से. तथा चेन्नई में 24 डिग्री से. रहा.