पास-पड़ोस

बिहार में शीत लहर

पटना | एजेंसी: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चलने वाली बर्फीली हवाएं मौसम में सिहरन पैदा कर रही हैं. इस बीच, गुरुवार रात हुई बारिश के कारण राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड से पटना में लोग बेहाल हैं.

शुक्रवार को न्यूनतम हालांकि न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है परंतु कोहरे और नमी युक्त हवा ने ठंड के साथ सिहरन बढ़ा दी है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक ए़ क़े सेन ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम से आने वाली सर्द हवाओं से वातावरण में नमी बढ़ गई है. गुरुवार को हवा में नमी 97 प्रतिशत दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है.

इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए 12 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक भागलपुर और पूर्णिया का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का 10.2 डिग्री, और पटना का 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भागलपुर का गुरुवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और पटना का 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

error: Content is protected !!