रेलवे ने लगाया कोक-पेप्सी पर प्रतिबंध
नई दिल्ली | संवाददाता: रेलवे स्टेशनों में कोकाकोला और पेप्सी पर रोक लगा दी गई है.
इसके अलावा स्प्राइट, 7अप और माउंटेन ड्यू को भी रेलवे स्टेशनों पर नहीं बेचा जा सकेगा.
हालांकि यह रोक केवल वेस्टर्न ज़ोन के रेलवे स्टेशनों पर ही लागू की गई है. हालांकि इसके पीछे कोई नीतिगत निर्णय या पेप्सी-कोक का ख़तरनाक ज़हर नहीं है.
असल में रेलवे स्टेशनों पर कोक या पेप्सी जैसे पेय पदार्थों के लिये कैटरिंग कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग से प्रमाण पत्र लेना पड़ता है. लेकिन वेस्टर्न ज़ोन के 300 रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाली कैटरिंग कंपनी ने अपने प्रमाण पत्र का नवीनिकरण नहीं करवाया है, इसलिये रेलवे ने यह निर्णय लिया है.
कुछ साल पहले सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट ने अपने एक शोध के बाद रहस्योद्घाटन किया था कि कोका कोला और पेप्सी जैसे कोल्ड ड्रिंक में खतरनाक रासायन हैं. इनमें कीटनाशक का स्तर इस हद तक है कि यह किसी के भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है.
दिलचस्प ये है कि इस शोध को मान्यता देते हुये संसद की कैंटिन में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई. लेकिन मुनाफा कमाने वाली इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों को धड़ल्ले से कीटनाशक वाले इन कोल्ड ड्रिंक की बिक्री को लेकर एक नोटिस तक नहीं दी गई.