126 परियोजनाएं शुरू करेगी कोल इंडिया
कोलकाता | एजेंसी: दुनिया की सबसे बड़ी तथा सरकारी कोयला खदान कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के लिए 126 परियोजनाओं को चिह्न्ति किया है, जिनकी कुल अनुमानित क्षमता 43.804 करोड़ टन है.
यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को दी. कंपनी के अध्यक्ष एस. नरसिंह राव ने 39वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को बताया कि 60 परियोजनाओं से आखिरी वर्ष 2016-17 में 8.8 करोड़ टन कोयला मिलने का अनुमान है.
राव ने अपने भाषण में कहा कि 78 परियोजनाओं की प्रारम्भिक रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, जबकि चार को मंजूरी दी जा चुकी है. राव ने कहा कि प्रथम चरण में सात खदानों पर काम शुरू किया जाएगा.
मंजूर परियोजनाओं की अनुमानित क्षमता 1.25 करोड़ टन होगी, जिसमें 2,294.79 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है.